|
RAHUL SINGHAL |
|
Bonjour!!! I'm Vanshika Saini, |
|
My name is Prachi Rathi |
|
YUVA BHARAT SAMACHAR |
|
Shipranshu Pandey Higher Studies: Masters in Mass Communication Company: Binoculars Media Batch: 2014-2017 Feedback: Subharti has given me a lot of opportunities to prove my abilities, I have learned so many new things and I am obliged to be a alumni of Subharti University. |
मैंने सुभारती से बीजेएमसी किया और मुझे वहाँ पढ़ने के बाद वहाँ से वो ज्ञान हासिल हुआ जिसे मैं कभी नही भूल सकता और कई चैनल में मैंने जॉब की फिलहाल में न्यूज़ नेशन में संवाददाता के पद पर कार्यरत हु।सुभारती से मुझे ज्ञान के साथ साथ प्यार मिला और काम करने की प्रेरणा मिली और एक अच्छा अनुभव हासिल हुआ उन अध्यापकों द्वारा जिन्होंने खुद फील्ड में काम किया है।
|
|
मेरी सफलता की पहली सीढ़ी ही सुभारती है। यहां मैंने बहुत कुछ सीखा। बड़ों के मार्गदर्शन और सही ज्ञान ने मुझे आज यहां तक पहुंचाया है। इसके लिये मैं सुभारती के सभी टीचरों का आभारी हूं।। सचिन शर्मा नवभारत टाइम्स, कंटेंट एडिटर (नोएडा फिल्मसिटी) |
|
स्वामी विवेकानंद सुभारती यूनिवरसिटि के डिपार्टमेंट ऑफ जर्नलिज़्म एंड मास कम्युनिकेशन से बीजेएमसी कोर्स (सत्र 2014-17) करना मेरे लिए न सिर्फ एक यादगार अनुभव रहा बल्कि मेरे गुरुजनों के मार्गदर्शन में मुझे पत्रकारिता विषय से जुड़ी बिरिकियों का भी ज्ञान हुआ। इनके अथक प्रयास के बदौलत आज मैं देश के नामचीन संस्थान कोबरापोस्ट में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के पद पर कार्यरत हूँ और अपनी पढ़ाई और सीख का सही मायने में इस्तेमाल कर पा रही हूँ। आशा करती हू कि भविष्य में भी गुरुजनों के आशीर्वाद और निर्देशन में भावी विद्यार्थी भी विश्वविद्यालय का नाम इसी तरह न सिर्फ रोशन करेंगे बल्कि देश और दुनिया के पटल पर नए आयाम भी स्थापित करेंगे। |
|
GSVSIJMC is not just an institution it inculcated a way of living in me apart from education. The way of teaching is way different from others and unique in its own ways. It has got the best practical approach. Teachers and the facilities provided are world class. I'm really thankful to GSVSIJMC family for making me stand way ahead in life.
Prabhutva Tiwari |
|
सुभारती पत्रकारिता एवं जनसंचार संस्थान मेरठ से मुझे आत्मविश्वास के साथ साथ नेतृत्व करने का भी हौंसला मिला और कॉलेज में समय समय पर प्रतियोगिताएं और मीडिया सेमिनार होते है उनसे भी मुझे बहुत कुछ सिखने को मिला है और सभी अध्यापको का धन्यवाद करता हु। ... जिन्होंने एक सही रास्ता दिखाया।
गौरव कुमार
सूर्या समाचार
BJMC (Batch 2014-17)
|
|
मैंने सुभारती यूनिवर्सिटी से 2014 में MJMC pass out किया। सुभारती जैसे कॉलेज में पढ़ना मेरे लिए एक बड़े गर्व की बात थी, जिसमें मुझे पढ़ाई के साथ साथ पत्रकारिता का अनुभव भी मिला। प्रभात न्यूज़ पेपर ने मेरी कविताओं को प्रमुख स्थान दे कर मुझे गौरान्वित ही नहीं बल्कि मेरा साहस भी बढ़ाया। सभी टीचर्स के सहयोग से मैंने अलग अलग अखबारों में चेनल्स में भी काम किया। अपने टीचर्स के आशीर्वाद से आज मैं अपने खुद के अखबार (सच्चाई की रोशनी) की मालिक हूँ। ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। मैं सुभारती यूनिवर्सिटी और अपने टीचर्स की बहुत आभारी हूँ जिन्होंने मुझे इस योग्य बनाने में मेरी मदद की।
|